सिलीगुड़ी, 8 मार्च (नि.सं.)। आज महिला दिवस के अवसर पर एनएफ रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के महिला वेलफेयर संगठन की ओर से ‘महिला सुरक्षा’ पर चर्चा सभा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन एनजेपी एम्प्लाइज यूनियन के सभा कक्ष में दिवंगत संगीतकार लता मंगेशकर और संध्या मुखर्जी को श्रद्धांजलि देकर किया गया।
संगठन की सचिव अबीरा पोद्दार ने कहा कि वर्तमान में महिलाएं पुरुषों के बराबर काम कर रही हैं। उन सभी विरिष्ठ महिलाओं को संबर्द्धना देने के अलावा अलावा इस बात पर भी चर्चा हुई कि महिलाएं अपना बचाव कैसे कर सकती हैं।

