इस्लामपुर, 15 दिसंबर (नि.सं.)।तृणमूल कांग्रेस और इस्लामपुर युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस्लामपुर के 1 और 2 नंबर वार्ड में बंगध्वनि यात्रा का आयोजन किया गया है।
इस बंगध्वनि यात्रा में जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल, युवा तृणमूल कांग्रेस इस्लामपुर टाउन अध्यक्ष कौशिक गुन समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल ने कहा कि किसी भी मंच से भाषण के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा किए गए सभी विकास कार्यों को प्रचारित करना संभव नहीं है।
इसलिए लोगों के घरों तक पहुंचकर तृणमूल कांग्रेस के दस साल के रिपोर्ट कार्ड के जरिये राज्य सरकार के विकास कार्यों का उजागर किया जा रहा है।इसके अलावा आम जनता को दुआरे सरकार कार्यक्रम के बारे में भी बताया गया।