जाबराभिटा अंडरपास में जलभराव से परेशान स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

सिलीगुड़ी,16 जून (नि.सं.)। लंबे समय से आईओसी संलग्न जाबराभिटा अंडरपास जलमग्न हो गया है।इसके बाद भी समाधान नहीं होने पर बाध्य होकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।


स्थानीय लोगों ने कहा कि ल्की बारिश होने पर ही अंडरपास में जलमग्न हो जाता है। अंडरपास पिछले 15 दिनों से जलमग्न हालत में है। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल उन्हें रेलवे लाइन पार कर यातायात करनी पड़ रही है।

इलाके के निवासी विश्वजीत गुहा ने कहा कि सड़क पर पानी जमने के कारण तीन किलोमीटर रास्ता घूम कर जाना पड़ता है। प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। इसलिए वे लोग विरोध कर रहे हैं।


उनकी मांग हैं कि जल निकासी व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए। ज्ञात हो कि डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र की विधायक शिखा चटर्जी ने पिछले गुरुवार को इस जलमग्न अंडरपास का जायजा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *