जलपाईगुड़ी, 5 जून (नि.सं.)। पद्मश्री करीमुल हक कोरोना के बारे में आम लोगों को जागरूक करने के लिये अब जलपाईगुड़ी जिले के 80 ग्राम पंचायत इलाकों में अभियान पर उतरेंगे।
ज्ञात हो कि जलपाईगुड़ी जिले में क्वारेंटाइन सेंटर बनाने और प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी को लेकर विभिन्न इलाके में इलाकावासी द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। कोरोना के बारे में आम लोगों में जागरूकता की कमी के कारण प्रशासनिक कर्मचारियों को अक्सर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस लिये जलपाईगुड़ी जिला परिषद ने पद्मश्री करीमुल हक से अनुरोध किया कि वे आम जनता को जागरूक करने के लिए एक अभियान शुरू करें। करीमुल हक ने उसी अनुरोध को ध्यान में रखते हुए अभियान पर उतरेंगे।
बताया गया है कि करीमुल हक जलपाईगुड़ी जिले के 80 ग्राम पंचायतों के सभी ग्राम पंचायत के प्रधानों, स्थानीय बीडीओ को लेकर कोरोना से निपटने के लिये लोगों को जागरूक करने के लिये अभियान में उतरेंगे।
फिलहाल, इससे लेकर करीमुल हक ने जलपाईगुड़ी जिला परिषद के सह सभाधिपति दुलाल देवनाथ के साथ एक बैठक की।करीमुल हक ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा। अन्यथा समस्या और जयादा बढ़ेगी।