जलपाईगुड़ी,28 जून (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी में पति-पत्नी का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना आज सुबह जलपाईगुड़ी नगर पालिका के 14 नंबर वार्ड के डांगापाड़ा में घटी। दोनों मृतकों के नाम नंदिनी राउत (30) और सन्नी राउत (35) हैं। आरोप है कि पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार सनी राउत जलपाईगुड़ी शहर के 12 नंबर वार्ड के हरिजन पल्ली का रहने वाला था, लेकिन वह अक्सर अपनी पत्नी से मिलने के लिए डांगापाड़ा स्थित अपने ससुराल आता था। शुक्रवार की रात भी वह डांगापाड़ा स्थित घर पर ही था। आज सुबह नंदिनी की मां सिलीगुड़ी से आई तो दरवाजा खुला देख घर के अंदर घुसी और चिल्लाने लगी। उसकी चीख सुनकर स्थानीय लोग घर में पहुंचे। घर के अंदर घुसने पर देखा कि सन्नी राउत पंखे से लटका हुआ है और नंदिनी राउत बिस्तर पर बेहोश पड़ी है। इसके बाद कोतवाली थाने को सूचना दी गई। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पड़ोसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। स्थानीय महिलाओं ने दावा किया कि सन्नी को अपनी पत्नी पर शक था,जिसके कारण उनके घर में हमेशा अशांति होती रहती थी। प्राथमिक अनुमान है कि वैवाहिक कलह के कारण पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और खुद आत्महत्या कर ली। जलपाईगुड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शौभनिक मुखर्जी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा।