जलपाईगुड़ी, 31 दिसंबर (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी जिले में हाथी समेत अन्य वन्यजीवों की मौत का मामला बढ़ते ही जा रहा है। जिलाशासक मौमिता गोदारा बसु ने कहा कि वन विभाग की ओर से जंगली जानवरों की मौत को रोकने के लिए चाय बागानों सहित विभिन्न जगहों पर एक नोडल कमिटी का गठन किया जायेगा।
जिलाशासक मौमिता गोदारा बसु ने चाय बागान अधिकारियों, बिजली विभाग, वन विभाग और पुलिस प्रशासन को लेकर जिलाशासक विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक उच्च स्तरीय बैठक की।हाल ही में जलपाईगुड़ी जिले में वन्यजीवों की मौत की संख्या बढ़ रही है।वन्यजीवों की मौत को रोकने के लिए जिलाशासक ने यह उच्च स्तरीय बैठक की है।
बैठक के बाद जिलाशासक मौमिता गोदारा बसु ने कहा कि चाय बागान और वन विभाग से लोगों को लेकर एक नोडल यूनिट गठित की जाएगी।वे लोग क्विक रिस्पांस टीम की तरह काम करेंगे।साथ ही खबर आदान-प्रदान करेंगे।रेंड बैंक चाय बागान बंद होने के कारण झाड़ियां उग आई है।उन झाड़ियों को 100 दिन के परियोजना के तहत साफ करवाये जायेंगे। साथ ही बिजली विभाग के साथ समन्वय रखने केे लिये कहा गया है।