सिलीगुड़ी,25 सितंबर (नि.सं.)। एनजेपी ट्रैफिक गार्ड ने जर्जर बारीभाषा वीआईपी रोड की मरम्मत के लिए पहल की है। आप को बता दें कि वीआईपी रोड कई वर्षों से खराब स्थिति में है। रोजाना स्थानीय निवासियों, राहगीरों और वाहन चालकों को सड़क से यातायात करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सड़क की मरम्मत के लिए प्रशासन को बार-बार सूचित किया गया है, लेकिन केई फायदा नहीं हुआ।
इस लिए इस बार इस सड़क की मरम्मत का बीड़ा एनजेपी ट्रैफिक गार्ड ने उठाया। राहगीरों की परेशानियों को देखकर एनजेपी ट्रैफिक गार्ड पुलिस ने यह पहल की।आज करीब 8 वाहन बालू सड़क के गड्ढों में डाले गए है। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने एनजेपी ट्रैफिक पुलिस की इस भूमिका की सराहना की है।