सिलीगुड़ी, 23 दिसंबर(नि.सं)। सिलीगुड़ी में एक जटिल बीमारी से जूझ रहे युवक के इलाज के लिए यूथ फाउंडेशन के युवाओं ने मदद का हाथ बढ़ाया है।
ईस्टर्न बाईपास स्थित ढाकेश्वरी मंदिर संलग्न इलाके के निवासी 32 वर्षीय राजेश नमोदास लंबे समय से सिर की जटिल बीमारी से पीड़ित है। कई डॉक्टरों से इलाज कराने के बावजूद अब तक कोई खास लाभ नहीं मिला है। पेशे से मछली विक्रेता राजेश किसी तरह अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी और दो छोटी बेटियां है। राजेश की बीमारी के कारण न केवल घर चलाना, बल्कि इलाज का खर्च उठाना भी परिवार के लिए असंभव हो गया है। ऐसे कठिन समय में यूथ फाउंडेशन राजेश और उसके परिवार के साथ खड़ी हुई है। संगठन की ओर से बताया गया है कि राजेश को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा जाएगा और इसके लिए आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
यूथ फाउंडेशन की इस मानवीय पहल की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है। फिलहाल राजेश और उनके परिवार को इस सहायता से एक नई उम्मीद की किरण नजर आ रही है।
