जयगांव, 13 जुलाई (नि.सं.)। पुलिस ने भारत-भूटान सीमा के जयगांव इलाके में एक व्यवसायी का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया है। इधर, शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार, परिजनों ने बीती देर रात जयगांव के सुभाष पल्ली निवासी व्यवसायी संजय पोद्दार का फंदे से लटकता शव देखा। इसके बाद आनन - फानन में इसकी सूचना जयगांव थाने को दी। सुचना मिलते ही जयगांव थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। वहीं, शव को आज अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय व्यवसायियों के अनुसार, भूटान गेट लंबे समय से बंद है। इससे जयगांव इलाके का व्यवसाय प्रभावित हुआ है। जिससे कई व्यवसायी लंबे समय से मानसिक तनाव में है। शायद इसी वजह से व्यवसायी संजय पोद्दार ने यह कदम उठाया है।