सिलीगुड़ी,9 अप्रैल(नि.सं.)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं के कपड़ों पर भद्दी टिप्पणी की। उन्होंने महिलाओं की तुलना सुपर्णखा से भी की। दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की सभानेत्री पपिया घोष ने उनकी टिप्पणियों के खिलाफ आवाज उठाई।
आज इसे लेकर पापिया घोष ने एक पत्रकार सम्मेलन की है। इस दौरान जिला महिला तृणमूल कांग्रेस की नेत्री भी मौजूद थी। इस संबंध में पापिया घोष ने कहा कि भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को सार्वजनिक रूप से महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।