सिलीगुड़ी,10 अगस्त (नि.सं.)। कई मांगों के समर्थन में भाजपा की 7 नंबर मंडल कमिटी ने सिलीगुड़ी नगर निगम के 5 नंबर बोरो ऑफिस में एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मांग की कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 वार्डों में शिविर के माध्यम से लोगों को टीकाकरण किया जाए, टीकाकरण को लेकर घोटालों को रोका जाए।
नगर निगम के विभिन्न वार्डों में हल्की बारिश में इलाका जलमग्न हो जाता है, उन वार्डों में जल निकासी की व्यवस्था की जाये। भाजपा की सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमिटी के सचिव कमल घोष ने कहा कि कोरोना महामारी में राज्य सरकार कोरोना वैक्सीन को लेकर राजनीति कर रही है। टीकाकरण के लिए गए आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन्हीं मांगों को लेकर आज उक्त ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान भाजपा की सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमिटी के सचिव कमल घोष सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।