खोरीबाड़ी, 17 अक्टूबर (नि.सं.)। खोरीबाड़ी प्रखंड सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में आज कलश स्थापना के साथ ही विभिन्न दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना विधिवत प्रारंभ हो गई।
इसी क्रम में सीमावर्ती क्षेत्र भातगांव सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी विधि विधान से कलश स्थापित किया गया। इससे पूर्व कलश यात्रा निकाला गया। तत्पश्चात भारत-नेपाल सीमा के बीच प्रवाहित मेची नदी में पुजा अर्चना के बाद कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश में जल भरकर लाया गया। मंदिर में मां दुर्गा का पूजा अर्चना के बाद कलश स्थापित किया गया।
भातगांव सार्वजिक दुर्गा मंदिर में नवरात्र के अवसर पर प्रत्येक दिन चंडी पाठ किया जाता है। वहीं शाम को भजन संध्या का भी कार्यक्रम है। प्रत्येक वर्ष खोरीबाड़ी, गलगलिया, डांगुजोत, सोनापिंडी, चक्करमाड़ी, भालूगाड़ा सहित काफी संख्या में लोग पहुंचकर पुजा अर्चना करते हैं। हालांकि, कोविड – 19 के कारण हर वर्ष के भांति इस वर्ष उत्सव में उत्साह कम देखा जा रहा है ।