सिलीगुड़ी, 22 मई (नि.सं.)। केंद्र के विरोध में कोलकाता के बाद सिलीगुड़ी में 32 घंटे के धरना कार्यक्रम में तृणमूल महिला कांग्रेस शामिल हुई। आज तृणमूल महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य और सांसद माला राय कार्यक्रम में शामिल हुईं।
आज तृणमूल महिला कांग्रेस की सदस्यों ने हाथों में प्लैकार्ड लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। धरना मंच से 100 दिनों के काम और आवास योजना सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में भी प्रदर्शन किया गया है। इस संबंध में चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र की ओर से राज्य को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है। केंद्र सरकार को बकाया रूपये जल्द से जल्द देनी होगी।