गाजोलडोबा,28 सितंबर (नि.सं.)।गाय को बचाने के दौरान एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। परिवार के चारों लोगों की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है। मृतकों में एक बच्चा और एक महिला भी शामिल है। इसी बीच इस घटना की खबर मिलने के बाद आज सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और राजगंज के विधायक खगेश्वर राय और अन्य अधिकारियों ने परिवार से मुलाकात की। यह दुखद घटना शुक्रवार को राजगंज ब्लॉक के गाजोलडोबा संलग्न टाकीमारी के धूपगुड़ी बस्ती इलाके की है।
बताया गया है कि घर का मालिक परेश दास शुक्रवार शाम को मैदान से गाय लेकर घर में आए थे। तभी गाय लटकते हुए बिजली के तार के संपर्क में आ गई और गाय को बचाने के प्रयास में परेश दास भी करंट की चपेट में आ गये। इसके बाद उनका बेटा मिथुन दास उन्हें बचाने के लिए आया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया।
उनकी चिल्लाने की आवाज सुनकर मिथुन की मां दीपाली दास अपने पोते सुब्रत अधिकारी को गोद में लेकर मौके पर पहुंची। वे भी करंट की चपेट में आकर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना के बाद चारों लोगों को बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक दुखद घटना की खबर मिलने के बाद आज सुबह मेयर गौतम देव और विधायक खगेश्वर राय गाजोलडोबा संलग्न 1 नंबर टाकीमारी के धूपगुड़ी बस्ती इलाके में परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और साथ ही उनके साथ रहने का आश्वासन भी दिया।
इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मैं परिवार से मिलने आया हूं। इसके अलावा विद्युत मंत्री ने भी मौके पर आने का सुझाव दिया है। असहाय परिवार की कुछ गुहार है, जिसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जायेगा।