सिलीगुड़ी, 11 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के सेंट्रल कॉलोनी के खेल का मैदान इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। एनजेपी पुलिस ने अभियान चलाकर तीन युवकों को हिरासत में लिया है। सिलीगुड़ी के सेंट्रल कॉलोनी के दुर्गा पूजा मैदान को खेल मैदान के रूप में जाना जाता है।
वर्तमान में कुछ बाहरी युवकों ने इस मैदान को नशेड़ियों का अड्डा में बना दिया है। मैदान के एक कोने में एक अस्थायी मंदिर में दिन रात नशेड़ियों का अड्ड लगा रहता है। जब स्थानीय लोगों ने इसका प्रतिवाद किया तो उन्हें काफी बाधाओं का सामना करना पड़ा। अंत में सेंट्रल कॉलोनी दुर्गा पूजा कमिटी की ओर से एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी गयी।
शिकायत के आधार पर एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने अभियान चलाकर मादक पदार्थ लाने वाले प्रदीप राय नामक एक युवक समेत दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया।तीनों से पूछताछ के बाद पुलिस को मादक पदार्थ लाने वाले मुख्य आरोपी केे बारे में पता चला हैै। पुलिस उसकी तलाश शुरू कर दी है।