सिलीगुड़ी, 22 मार्च (नि.सं.)। फूलबाड़ी के रहने वाले सुजीत राय लगभग एक साल से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं।उसके शरीर के दोनों किडनीखराब हो चुकी हैं।डॉक्टर की सलाह के अनुसार किडनी ट्रांसप्लांट करना पड़ेगा। हालांकि, इसमें बहुत खर्च आएगा।भाई के दोनों किडनी खराब होने के कारण उसके इलाज के लिये उसकी दीदी गहने बनाकर बेच रही है।
सुजीत राय की बहन पंचमी सरकार ने कहा कि उनके भाई की एक दुकान है जो वर्तमान में उनके पिता चला रहे है। इसके अलावा उनके पास आय का कोई और दूसरा रास्ता नहीं है।इस थोड़े से रूपये से परिवार चलाने के बाद भाई की बीमारी के लिये खर्च करना असंभव हो गया है।वह घर पर आभूषण बनाकर बेच रही है ताकि वह अपने परिवार की थोड़ी मदद कर सके।विभिन्न ग्रुप महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने के लिए एक्सिबिशन आयोजित कर रहे हैं,वहां वह अपनी ज्वैलरी स्टॉल लगा रही हैं ताकि वह गहनों को बेचकर कुछ रूपये कमा सकें। हालांकि, इस सब करने के बावजूद भी कुछ नहीं हो रहा है।
इसलिए पंचमी सरकार ने आवेदन किया है कि आम लोग उनकी भाई के इलाज के लिये सहायता के हाथ बढ़ाये तो उन पर काफी उपकार होगा।फिलहाल, उनका परिवार मुश्किल में है।अगर कोई उनकी मदद करना चाहता है तो वे लोग 9832513230 पर कॉल कर सकते हैं।