सिलीगुड़ी, 10 सितंबर (नि.सं.)। लगातार हो रही बारिश की वजह से रक्ती नदी के तट टूटने के कारण माटीगाड़ा ब्लॉक के पुटिनबाड़ी चाय बागान सहित इलाका क्षतिग्रस्त हो गये है।आज दार्जिलिंग जिलाशासक एस पन्नमबल और सिंचाई विभाग अधिकारियों ने इलाके का जायजा लेने पहुंचे।
इस दौरान उनकेे साथ जिला तृणमूल कांग्रेस के नेता उपस्थित थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए दार्जिलिंग जिलाशासक एस पन्नमबलम ने कहा कि सिंचाई विभाग को जल्द से जल्द से कार्य को करने के लिए निर्देश दिया गया है। पीड़ितों को मुआवजा देने की भी व्यवस्था की जाएगी।
दूसरी ओर ,इस संबध में दार्जिलिंग जिले के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार ने कहा कि इलाके में विध्वंस की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचा हू। प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने इस कार्य को जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।