इस्लामपुर, 30 सितंबर (नि.सं.)। भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। बताया गया है कि उत्तर दिनाजपुर जिले के कानकी चौकी संलग्न इलाके में चावल से भरी एक लॉरी खराब होने के कारण सड़क के किनारे खड़ी थी।
आज तड़के इस्लामपुर के आबकारी विभाग के पास खबर मिली कि चावल से भरी लॉरी में अवैध शराब है।खबर मिलते ही आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर भारी मात्रा में अवैध शराब और लॉरी को जब्त कर इस्लामपुर आबकारी विभाग में लाया।
बताया गया है कि लाॅरी से करीब 3,366लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 20 लाख से 22 लाख रुपये है। इस्लामपुर आबकारी विभाग घटना की जांच कर रही है।