सिलीगुड़ी, 8 मई (नि.सं.)।लॉकडाउन के बीच 45 दिनों से टीएमसीपी के निर्णय राय जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए है। निर्णय राय अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर प्रत्येक दिन करीब 2000 जरूरतमंदों के लिए सुबह-शाम का खाना तैयार कर रहे हैं।
इन खानों को पुलिस, एसडीओ और स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से हर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। निर्णय राय बताते है कि मंगलवार और शनिवार को खिचड़ी के अलावा नॉन वेज भी खिला रहे है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से प्रेरित होकर वह लॉकडाउन में पिछले 45 दिनों से जरूरतमंद लोगों के पास खड़े रहने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, इस काम में उनके कई दोस्त उसके साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन तक वे जरूरतमंदों की सेवा करते रहेगे।