नक्सलबाड़ी, 29अप्रैल (नि.सं.)। एसएसबी ने मादक पदार्थ के साथ एक सिविक वॉलेंटियर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में नक्सलबाड़ी के मल्लाबाड़ी निवासी श्याम लाल सिंह और नक्सलबाड़ी के कमला जोत निवासी सहदेव बर्मन शामिल हैं। श्यामलाल सिंह नक्सलबाड़ी थाने के सिविक वॉलेंटियर में कार्यरत है। बीती रात दो युवक बाइक से मादक पदार्थ लेकर नक्सलबाड़ी से पानीटंकी की ओर जा रहे थे।
गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद एसएसबी के जवानों ने नक्सलबाड़ी के बेंगाईजोत में बाइक को जब्त किया। इसके बाद तलाशी के दौरान दोनों के पास से 234 ग्राम मार्फीन बरामद की गई। बाद में एसएसबी ने दोनों को नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।