राजगंज,21 मई (नि.सं.)। चाय श्रमिक की बेटी अजमीरा परवीन को मदरसा बोर्ड माध्यमिक परीक्षा में अच्छा परिणाम आया है। उसने 800 में 661 अंक हासिल किए हैं। वह भविष्य में नर्स बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है। अजमीरा परवीन राजगंज के सुखानी भोलापाड़ा हाई मदरसा की छात्रा है।
उसका घर राजगंज ब्लॉक अंतर्गत सुखानी ग्राम पंचायत के पश्चिम साउदाभिटा इलाके में है। इस साल उसने मदरसा की परीक्षा में करीब 83 फीसदी अंक हासिल किए हैं। अजमीरा परवीन के पिता अलीउल इस्लाम साल के कुछ समय में चाय श्रमिक के रूप में काम करते और कुछ समय वह वाहन चलाते हैं। उसके परिवार में 4 लोग है। इस साल मदरसा बोर्ड माध्यमिक परीक्षा में अजमेरा स्कूल में अव्वल आई है। वह भविष्य में नर्सिंग की पढ़ाई करना चाहती है।
अजमीरा के पिता अलीउल इस्लाम ने कहा वे गांव में पांच अन्य सामान्य परिवारों की तरह अपना परिवार चलाते है। हम अपनी बेटी के रिजल्ट से बहुत खुश हैं। बेटी नर्स बनकर जरूरतमंदों की सेवा करना चाहती है। इसलिए भविष्य में सरकारी या निजी क्षेत्र से सहयोग मिलती है तो उनका बेटी का पढ़ाई जारी रखना सुविधाजनक होगा।