सिलीगुड़ी,11 जुलाई (नि.सं.)। इलाके में सौंदर्यीकरण बढ़ाने के साथ हरियाली के लिए डाबग्राम-2 अंचल के मध्य शांतिनगर इलाके के निवासी रनी पाल ने पहल की। आज उन्होंने एक कार्यक्रम के माध्यम से पूरे इलाके में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
रनी पाल ने युवाओं से वृक्षारोपण में आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान आशीघर आउट पोस्ट थाने के ऑफिसर इंचार्ज पार्थसारथी दास, सामाजसेवी गौतम गोस्वामी, डाबग्राम-2 ग्राम पंचायत की प्रधान सुधा सिंह चटर्जी, बैकुंठपुर डिवीजन के वन अधिकारी, जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष पल्लब चक्रवर्ती, इलाके के पूर्व उपप्रधान समेत अन्य लोग उपस्थित थे।