धूपगुड़ी, 26 अगस्त (नि.सं.)। धूपगुड़ी के सुरेश दे स्मृति मार्केट का कार्य पूरा नहीं हुआ है। इस लिये आज व्यवसायी कल्याण समिति के सदस्यों ने जिलाशासक को एक ज्ञापन सौंपा है।
बताया गया है कि धूपगुड़ी के सुरेश दे स्मृति मार्केट का कार्य तीन साल पहले शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक मार्केट का कार्य पूरा नहीं हुआ है। इस लिये सुरेश दे स्मृति मार्केट व्यवसायी कल्याण समिति के सदस्यों ने आज जलपाईगुड़ी के जिलाशासक से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा।
सुरेश दे स्मृति मार्केट के व्यवसायी कल्याण समिति के सचिव सुधांशु बर्मा ने कहा कि मार्केट के कार्य को 500 दिनों के भीतर पूरा करने की बात थी। लेकिन 900 दिनों के बाद भी मार्केट का आधा ही हुआ है। इसके चलते लगभग 200 व्यवसायी समस्या में पड़ गये है। हम चाहते हैं कि जल्द से मार्केट के कार्य को पूरा कर व्यवसासियों को स्टाॅलें सौंप दी जाये।
दूसरी ओर, जलपाईगुड़ी जिला परिषद की सभाधिपति उत्तरा बर्मन ने कहा मुझे शिकायत मिली है कि काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। मैंने एक साल पहले उक्त मार्केट के का जाजया लिया था। कोरोना के कारण काम करना संभव नहीं हुआ है। इस संबंध में हमने चर्चा की है। कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा।