पूरे उत्तर बंगाल में आज सुबह अचानक मौसम बदलने से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। सिलीगुड़ी में भी सुबह से ही आसमान में काले बदल छाए हुए थे। कुछ समय के बाद भारी बारिश शुरू हो हैं।
इसके चलते शहर के बाजारों में अन्य दिनों के मुकाबले लोग काफी कम दिखे। वहीं, दूसरी तरफ उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में भी सुबह 7 बजे से ही काली घाटा छाई रही।इसके बाद भारी बारिश शुरू हो गयी।हालांकि, इस बारिश से किसी भी तरह की नुकसान की कोई खबर नहीं हैं।
वहीं, पुरे जलपाईगुड़ी जिले में भी काल बैशाखी का कहर देखा गया।जलपाईगुड़ी जिला के धूपगुड़ी में में भी भारी बारिश हुई। साथ ही जलपाईगुड़ी और धूपगुड़ी के विभिन्न इलाकों की बिजली परिसेवा बांधित हुई। इसके साथ ही अलीपुरद्वार में भी सुबह 7 बजे से ही बारिश शुरू हो गयी थी।