सिलीगुड़ी, 16 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर रोड पर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। घटना प्रधान मोड़ इलाके में घटी है। मृत महिला का नाम मालती राय है। महिला प्रधान मोड़ से सटे बटतला क्षेत्र की निवासी थी। बताया जा रहा है कि महिला कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ता थी।
इस दिन महिला एक पुलिसकर्मी के साथ बाइक पर जा रही थी। उसी दौरान बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसे महिल बाइक से गिर गई और ट्रक के पहिए से कुचलकर मारी गई।
आरोप है कि घटना के बाद पुलिसकर्मी इलाके से भागने की कोशिश कर रहे थे। तभी स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। खबर मिलने पर वार्ड नंबर 40 के पार्षद राजेश प्रसाद साह और भक्तिनगर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। घटना में ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। इस बीच खबर पाकर डाबग्राम- फूलबाड़ी की विधायक शिक्षा चटर्जी इलाके भी मौके पर पहुंची। घटना को लेकर भाजपा ने काफी देर तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।