सिलीगुड़ी, 8 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के मित्र सम्मिलनी की 116वीं वर्षगांठ के अवसर पर दीनबंधु मंच में दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है। यह दीक्षांत समारोह 15 और 16 फरवरी को होगा। मेयर गौतम देव ने आज एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है।
मित्र सम्मिलानी के महासचिव सौरव भट्टाचार्य समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। मित्र सम्मिलानी के 116 वर्ष पूरे होने के अवसर पर दो दिनों तक विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।