दार्जिलिंग, 26 दिसंबर (नि.सं.)। आज गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा (विनय तामांग) गुट की तरफ से सोनादा से दार्जिलिंग तक ‘परिवर्तन पदयात्रा’ निकाली गयी। परिवर्तन पदयात्रा का नेतृत्व गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा के महासचिव अनित थापा कर रहे थे।
परिवर्तन पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान अनित थापा ने कहा कि पहाड़ के भोले भालो लोगों को कुछ नेता अपनी राजनीति रोटी सेकने के लिए इस्तेमाल कर रहे है।
इसी नेताओं के खिलाफ हमारी यह ‘परिवर्तन पदयात्रा’ है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ कितने समर्थक है में यह भी देखना चाहता हूं। गौरतलब है कि सोनादा से शुरू हुई ‘परिवर्तन पदयात्रा’ दार्जिलिंग में जनसभा के माध्यम से संपन्न होगी।