करीब छह महीने बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिर से उत्तर बंगाल की दौरा करने वाली हैं। मुख्यमंत्री का यह चार दिवसीय दौरा होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री का पांच जिलों की प्रशासनिक बैठकों के अलावा कई कार्यक्रम हैं। प्रशसनिक सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री 21 सितंबर को सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरेंगी। जिसके बाद वे सड़क के रास्ते उत्तरकन्या जायेगी।
मुख्यमंत्री 22 और 23 सितंबर को पांच जिलों की प्रशासनिक बैठकें करेंगे। 22 सितंबर को अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में प्रशासनिक बैठक करेंगी। अगले दिन की बैठक कूचबिहार, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में होगी। हालांकि, ममता उत्तरकन्या में बैठकर वर्चुअल जरिए से सभी बैठकें करेंगी। मुख्यमंत्री का 24 सितंबर को कोलकाता लौटने का कार्यक्रम है।