राजगंज, 17 नवंबर (नि.सं.)। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लगे लॉकडाउन का समाज के लगभग हर वर्ग के लोगों पर असर पड़ा है। लाॅकडाउन के कारण कई लोगों ने अपना आजीविका बदलने में मजबूर हो गये थे।
वहीं, फूलबाड़ी के कालांगिनी के निवासी रफीकुल मोहम्मद वाहन चलाना छोड़ मुर्गी पालन कर रहे है।उन्होंने कहा कि वह एक छोटा चौपहिया वाहन चलाते थे। लेकिन लाॅकडाउन के कारण उनका काम बंद हो गया।वह अपना संसार कैसे चलायेंगे इसी लेकर सोच में पड़ गये थे।आखिरकार रफीकुल मोहम्मद अपना संसार चलाने के लिये कोयला मुर्गी पालना शुरू किया।
रफीकुल महोम्मद ने कहा कि 40-45 रुपये में मुर्गियां खरीदने कर लगभग डेढ़ महीने तक पालने के बाद मुर्गियां बिक्री के लिए उपयुक्त होती है। बाजार में मुर्गियों की अच्छी मांग है। थोक व्यवसायी घर में आकर मुर्गियों को ले जाते हैं और लाभ भी अच्छा ही होता है। वह इन मुर्गियों पालन कर आत्मनिर्भर बनने का सपना देख रहे हैं।