सिलीगुड़ी, 29 जून(नि.सं.)। चोर चाहे कितना भी शातिर क्यों ना हो लेकिन पुलिस की नजरों से बच नहीं सकता। जिसका जीता जागता उदाहरण सिलीगुड़ी में देखने को मिला है। जी हां, पुलिस रिमांड से फरार हुआ शहर का मोस्ट वांटेड चोर पटल को आखिरकार पानीटंकी चौकी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि शहर के तीन नंबर वार्ड अंतर्गत महानंदा नदी के किनारे से पटल को पुलिस ने पकड़ लिया है।
हालांकि, वो इतनी आसानी से पुलिस के हाथ नहीं आया है। दरअसल, पुलिस को देख कर पटल नदी में कूद कर फिर से भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन तभी पुलिसकर्मी भी बिना कुछ सोचे नदी में कुद गए और पटल को पकड़ लिया। पानीटंकी चौकी की पुलिस ने आज पटल उर्फ संजय सिंह को दोबारा सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। गौरतलब है कि गत 13 जून को विधान मार्केट के एक दुकान में चोरी की घटना के संदर्भ में जांच के दौरान पानीटंकी चौकी की पुलिस ने 26 जून को पटल को गिरफ्तार किया था।
अदालत में पेश करने के बाद उसे 5 दिनों की रिमांड पर लिया गया। इस बीच मंगलवार को जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के दौरान पुलिस को चकमा देकर पटल फरार हो गया था। लेकिन, एक बार फिर उसे पकड़ लिया गया है। इस विषय में एडीसीपी शुवेंद्र कुमार ने बताया कि 24 घंटे के अंदर पुलिस ने फरार आरोपी पटल को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, उस पर विशेष नजर रखी जा रही है।