सिलीगुड़ी, 16 जनवरी (नि.सं.)। नशे में धुत्त एक युवक ने ट्रक को ही आग के हवाले कर दिया। घटना सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाईपास संलग्न भोलानाथ पाड़ा की है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस इलाके में एक कोयला डीपो बंद पड़ा है, जिसमें कई महीनों से एक ट्रक पड़ा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बंद कोयला डीपो में शराब का अड्डा लगता है। नशे मे धुत्त ठाकुरदास राय नामक एक युवक ने कल ट्रक में आग लगा दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को रस्सी से बांध कर घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। दमकल का एक इंजिन मौके पर पहुंचा और आग बुझायी।
आशीघर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। इधर, आरोपी का कहना है कि धूम्रपान करते वक्त किसी कारण वाहन में आग लग गयी।