नये सीसीटीवी रूम तैयार होने के साथ ही शहर के हर गली में पुलिस करेगी पेट्रोलिंग : कमिश्नर सी सुधाकर

सिलीगुड़ी, 1 अगस्त (नि.सं.)। अपराध को रोकने और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस शहर की हर गली में पेट्रोलिंग करेगी। दरअसल, सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस पूजा से पहले सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जूट गई है।


गौरतलब है कि शहर में आए दिन आपराधिक घटनाओं की खबरे सामने आ रही है। इधर,लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस दो नई पहल शुरू करने जा रही है। जिसके तहत अब से प्रत्येक थानों को शहर के हर गली में जाकर पेट्रोलिंग करनी होगी।

वहीं, दूसरा पूरे शहर पर एक साथ नजर रखने के लिए नये सीसीटीवी रूम तैयार किया जा रहा है। इस विषय में पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने बताया कि सामने पूजा है। इसे ध्यान में रखते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नये सीसीटीवी रूम तैयार करने के साथ ही गली-गली में पेट्रोलिंग अभियान शुरू किया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *