एनएफ रेलवे के जीएम संजीव राय ने किया अलुआबाड़ी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

इस्लामपुर, 13 जनवरी (नि.सं.)। रेलवे के सभी विभाग मिल-जुल कर बेहतर से बेहतर काम करें और यात्रियों को अधिक से अधिक बेहतर सुविधा मिले इसी के लिए निरीक्षण किया जाता है। उक्त बात एनएफ रेलवे के जीएम संजीव राय ने सोमवार को इस्लामपुर के अलुआबाड़ी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कही। दूसरी और जीएम ने माना कि अलुआबाड़ी रेलवे स्टेशन में और भी यात्री सुविधा और सुपरफास्ट एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज होनी चाहिए। इस पर वह विचार करेंगे और रेलवे बोर्ड का ध्यान इस ओर आकर्षित करेंगे।


अलुआबाड़ी रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर इस्लामपुर जंक्शन या इस्लामपुर टाउन करने के सवाल पर जीएम ने कहा कि स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव राज्य सरकार से रेलवे बोर्ड के पास भेजने पर बोर्ड विचार कर नाम बदल सकती है, मगर सीधे रेलवे किसी स्टेशन का नाम नहीं बदलती है। इसीलिए नाम बदलने की मांग राज्य सरकार से यहां के संगठन करें और उसके मार्फत नाम बदलने का प्रस्ताव भिजवायें, तो काम बन सकता है।

मालूम हो कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से दक्षिण भारत, दिल्ली, मुंबई, पटना समेत कई स्टेशनों के लिए सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव अलवर रेलवे स्टेशन पर करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे गये। तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और इस्लामपुर नगरपालिका के चेयरमैन कन्हैया लाल अग्रवाल ने कहा कि उन लोगों ने अपनी मांगे जीएम के समक्ष रखी है और जीएम ने मांगों पर विचार कर पूरा करने का आश्वासन दिए हैं।


इधर सीपीएम की इस्लामपुर एरिया कमिटी की ओर से भी इस्लामपुर के शांतिनगर में अंडरपास अथवा ओवर ब्रिज बनाने और रायगंज के लिए सुबह ट्रेन देने समेत कुछ मांगें की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomcasibom girişCASİBOMCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomcasibomjojobetcasibomcasibom güncel girişcasibomcasibom girişcasibom girişCasibom Girişcasibomcasibom 780JOJOBETjojobetgirişi jojobetjojobet girişjojobet girişcasibom