सिलीगुड़ी, 18 अगस्त (नि.सं.)।कर्सियांग में अनियंत्रित होकर एक वाहन खाई में गिर गया था। इस घटना में वाहन में सवार पांच युवकों की मौत हो गयी थी। जिसमें सिलीगुड़ी के मिलनपल्ली के निवासी राज सिंह (रोनाल्डो) भी था। सोमवार शाम को रोनाल्डो की मौत की खबर आने के बाद से सभी बेहद दुखी है। मंगलवार शाम को इलाके में शव पहुंचते ही सभी लोग फूट-फूट कर रोने लगे।
ज्ञात हो कि 15 अगस्त की रात मिलनपल्ली के निवासी राज सिंह अपने 4 दोस्तों के साथ कार्सियांग गया था। कार्गिलदार के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिसके चलते वाहन में सवार पांच युवकों की मौत हो गई थी। कल दोपहर तक चार युवकों के शव बरामद कर लिया गया था। राज सिंह का शव कल शाम को बरामद किया गया था। आज पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
बाबूपाड़ा बॉयज़ क्लब में राज का पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई देने के लिये ले जाया गया।राज सिंह को बचपन से ही फुटबॉल खेलना पसंद था। वह फुटबॉल अच्छा भी खेलता था। इसलिए दोस्तों ने उसका नाम रोनाल्डो रखा था। क्लब के सदस्यों व उसके दोस्तों ने उसके पार्थिव शरीर पर फुटबॉल जर्सी और फुटबॉल देकर श्रद्धांजलि दी। सभी ने आंसुओं के साथ उसे अंतिम विदाई दी।