सिलीगुड़ी,5 जून (नि.सं.)। लॉकडाउन के दौरान पिछले तीन महीने से सभी शैक्षणिक संस्थानों पूरी तरह से बंद है। इस बीच प्रधाननगर थाना अंतर्गत एक गैर सरकारी स्कूल द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर रुपये की मांग किये जाने पर अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया।
साथ ही, स्कूल प्रबंधन को एक ज्ञापन भी सौंपा।अभिभावकों का आरोप है कि जब तीन महीने से स्कूल बंद है, तो फिर स्कूल प्रबंधन किस आधार पर उन लोगों से मेंटेनेंस फीस, बस किराया, कंप्यूटर क्लास का खर्च आदि की मांग कर रही है।
अभिभावकों का आरोप है कि स्कुल मनमाना रूपए की मांग कर रही है।जबसरकार ने लॉकडाउन के दौरान सभी स्कूलों से फ़ीस माफ़ करने का आह्वान किया है तो फिर किस आधार पर रूपयों की मांग की जा रही है। अभिभावकों ने कहा कि लॉकडाउन में काम-काज चौपट हो गया है, जिसके चलते फीस भर पाना संभव नहीं है।