सिलीगुड़ी, 26 मई (नि.सं.)। कटिहार और अलीपुरद्वार की तरह एनजेपी को भी डिवीजन करनी होगी। डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा की विधायक शिखा चटर्जी ने सिलीगुड़ी में रेलवे पैसेंजर एमिनिटी कमिटी चेयरमैन के समक्ष यह मांग उठाई। लंबे समय से रेलवे के विभिन्न कर्मी यूनियनों की ओर से एनजेपी को डिवीजन करने की मांग की जा रही थी।
एनजेपी से बहुत सारी ट्रेनें और मालगाड़ियां संचालित होती हैं। यहां काफी कर्मचारी काम करते हैं। उन्हें विभिन्न प्रकार के काम के लिये कटिहार जाना पड़ता है। इस लिए यहां डिवीजन होता है तो बहुत लाभ होगा।
रेलवे पैसेंजर एमिनिटी कमिटी चेयरमैन पीके कृष्ण दास ने पिछले कुछ दिनों में सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग के कई स्टेशनों का दौरा किया। आज एनजेपी स्थित एडीआरएम कार्यालय में चेयरमैन रेलवे अधिकारियों के साथ चर्चा की। विधायक शिखा चटर्जी ने वहां एनजेपी को नए डिवीजन की मांग की। विधायक शिखा चटर्जी ने कहा कि वह आने वालों दिनों में रेलवे को अपनी मांग लिखित रूप से भिजवाएंगी।
चेयरमैन पीके कृष्ण दास ने कहा कि मामले की जानकारी रेलवे बोर्ड को दी जाएगी। साथ ही उन्होंने विभिन्न स्टेशनों का दौरा किया और वहां की स्थितियों और ढांचागत मुद्दों की जांच की।