सिलीगुड़ी, 14 मार्च (नि.सं.)। क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम स्वदेश बर्मन है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रकम को दोगुना करने के नाम पर लोगों को झांसा देकर पैसे लेते थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्वदेश बर्मन पर धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए प्रदीप सिंघो नामक एक व्यक्ति ने पुलिस थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। मामला माटीगाड़ा थाना अंतर्गत उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज आउट पोस्ट के पेलकुजोत इलाके की है। दरअसल, शिकायत के बाद पुलिस ने स्वदेश बर्मन को बीती रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में आरोपी के सात बैंक अकाउंट और कई अन्य दस्तावेज पुलिस ने बरामद किये है। जिससे मामला काफी ज्यादा सनसनीखेज बन गया है। पुलिस को संदेह है कि स्वदेश बर्मन बांग्लादेश का नागरिक हो सकता है। पुलिस उसके दस्तावेजों की जांच कर रही है। माटीगाड़ा थाना पुलिस ने आज आरोपी स्वदेश बर्मन को सिलीगुड़ी अदालत में पेश की है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए अदालत से आरोपी की 10 दिनों रिमांड की मांग की है। माटीगाड़ा थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।