सिलीगुड़ी, 04 अगस्त (नि.सं.)। डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) की टीम ने शहर में चल रहे ऑनलाइन जुआ के अड्डे पर मंगलवार देर रात छापेमारी करते हुए चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है। चारों जुआरियों के नाम संजय मित्तल, चंचल, मानिक दास, और मोहम्मद मकबूल है।
डीडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजय मित्तल, चंचल ओर मानिक दास को शीतला पड़ा इलाके से गिरफ्तार किया गया है। जबकि मोहम्मद मकबूल को ज्योर्तिमय कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है।
वहीं, टीम ने जलपाईमोड़ संलग्न इलाकों में भी अभियान चलाया था। परंतु आरोपी भाग निकले। वहीं, डीडी के अभियान में पांच कम्प्यूटर, 15 ऑनलाइन लॉटरी के रोल, तीन डंगल और पांच प्रिंटर बरामद किए गए है। डीडी की टीम ने गिरफ्तार सभी आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए चरों आरोपी को एनजेपी थाने को सौप दिया है।