सिलीगुड़ी,16 अप्रैल (नि.सं.)।पांचवें चरण का मतदान कल दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कालिम्पोंग समेत कई जिलों में होगे वाला है। इससे पहले मतदान कर्मचारी सिलीगुड़ी कॉलेज के डीसीआरसी से ईवीएम लेकर विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहे है। उक्त डीसीआरसी सेंटर से सिलीगुड़ी, फांसीदेवा और माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान कर्मचारियों को ईवीएम दिया जा रहा है।
आज सुबह से ही मतदान केंद्र प्रभारियों और प्रिसाईडिंग ऑफिसरों की भीड़ लगी हुई है।वहां से वे लोग ईवीएम लेकर मतदान केंद्रों के लिये रवाना हो रहे है। मतदान कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा। दूसरी ओर, मतदानकर्मियों उम्मीद कर रहे हैं कि पांचवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण हो क्योंकि इससे पहले शीतलकूची सहित विभिन्न स्थानों पर संर्घष होने का मामला सामने आए हैं।
वहीं, कोरोना का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। इसे लेकर मतदान कर्मी चिंतित हैं। आज ईवीएम लेने के लिए सिलीगुड़ी कॉलेज पहुंचे मतदानकर्मियों की भीड़ को देखते हुए कई लोग कोरोना लेकर दहशत में थे।