खोरीबाड़ी, 21 जून (नि.सं.)। भारत नेपाल सीमा संलग्न पानीटंकी स्थित मदनजोत में विश्व योग दिवस मनाया गया। साथ ही आज सूर्या फाउंडेशन द्वारा सात दिवसीय योग शिविर का समापन भी हुआ।
प्रशांत चक्रवर्ती ने कहा कि योग भारत की प्राचीन विद्या है इस विद्या का अनुसरण पूरा विश्व कर रहा है। भारत के प्रयासों से आज से 7 वर्ष पूर्व संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मान्यता प्रदान किया।जिसके कारण भारत तथा भारतीय संस्कृति का प्रभाव विश्व भर में बढ़ा, आज विश्व के अनेक देशों में भारत के योग विशेषज्ञों की मांग है।
हमें हमारी विद्या ज्ञान अर्जित कर उसको भारत के जन जन के साथ ही विश्व भर में उसके प्रतिष्ठा स्थापित करना है। विश्व योग दिवस के अवसर पर उन्होंने योग प्राणायाम आसनों का भी अभ्यास करवाया गया तथा योग करते समय क्या क्या सावधानी रखना है तथा किस आसन का क्या लाभ है इसके बारे में भी जानकारी दी इस कार्यक्रम में ग्राम वासियों के साथ एसएसबी की 41वीं बटालियन इंस्पेक्टर रवि कुमार, सोबिंदो बर्मन, निरंजन गोस्वामी सहित कई अन्य युवाओं की सहभागिता रही।