फांसीदेवा,21 मई (नि.सं.)। फांसीदेवा में 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे से एक नवजात बच्ची मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बच्ची बरामद की घटना फांसीदेवा के विधाननगर जगन्नाथपुर इलाके में हुई है। बताया गया है कि आज एक स्थानीय निवासी ने नवजात बच्ची को देखा।
इसके बाद इसकी जनकारी विधाननगर पुलिस को दी गयी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को बरामद कर विधाननगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी। फिलहाल नवजात बच्ची को विधाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है। विधाननगर पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है।