न्यूज डेस्क: भारत को नया संसद भवन मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह इस नए संसद भवन का उद्घाटन किया। आज सुबह सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन पहुंचकर गांधी जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद पूजा और यज्ञ शुरू हुआ। प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने पूजा में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान भवन के अंदर सेंगोल स्थापित किया। ऐतिहासिक राजदंड सेंगोल को लोकसभा अध्यक्ष की सीट के बगल में स्थापित किया गया है।