सिलीगुड़ी, 7 अप्रैल (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना के आईसी के नेतृव में रविवार को गुलमा नदी इलाके में अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने अभियान के दौरान गुलमा इलाके में पिकनिक मनाने के लिए आए लोगों से गंभीरता निपटा। पिकनिक मनाने आए लोगों को शराब का सेवन करने पर सतर्क किया।
दरअसल, गुलमा इलाके में प्रत्येक रविवार को पिकनिक करने वालों की भीड़ जुटती है। पिकनिक के दौरान जमकर शराब का सेवन करते है। आरोप है कि इस दौरान नशेड़ियों द्वारा उत्पात मचाया जाता है। आरोप है कि कुछ दिनों से इलाके में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना भी घटी है। इसी देखते हुए प्रधान नगर थाना के आईसी ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ इलाके में अभियान चलाया। इसके बाद पिकनिक के नाम पर शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने शराब की बोतलों को भी नष्ट कर दिया। वहीं, नशेड़ियों को वार्निंग दे कर छोड़ दिया गया।