सिलीगुड़ी, 1 अप्रैल (नि.सं.)।कोरोना केे बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश को लाॅकडाउन कर दिया गया है। लाॅकडाउन के दौरान ऑफिस व कारखाना बंद हो गया है। जिसके चलते दिहाड़ी मजदूरों को काफी समस्या हो रही है।
इस परिस्थिति को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से घोषणा की गयी है कि कि इन सभी लोगों के लिये निःशुल्क राशन दी जायेगी। लेकिन इस राशन लेते वक्त लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पुराने राशन कार्ड में राशन नहीं दिया जा रहा है। बताया गया है कि नये डिजिटल कार्ड की आवश्यकता है। वहीं, जिनके पास नये डिजिटल कार्ड नहीं है उन्हें बागडोगरा फुट सप्लाई ऑफिस में जाकर बात करने को कहा जा रहा है, लेकिन लोग जब फुड सप्लाई ऑफिस मेेें गये तो देखा कि ऑफिस का शटर बंद है। इसके बाद बागडोगरा फुड सप्लाई ऑफिस में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
इस संबंध में जिला नियामक सुभाशिष पालित ने कहा कि सरकारी निर्देशानुसार जो लोगों को अभी तक कार्ड नहीं मिली है, उन्हें अप्रैल के दूसरे सप्ताह से टोकन दिया जायेगा। इस टोकन को दिखाने के बाद उन लोगों को मुफ्त में राशन मिलेगा।