सिलीगुड़ी,15 जुलाई (नि.सं.)। राशन में अरवा चावल की जगह उबले चावल देने की मांग में आज सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने खाद्यभवन के जिला नियंत्रक अभिजीत धर को एक ज्ञापन सौंपा है। शंकर घोष ने कहा कि सिलीगुड़ी महकमा के राशन की दुकानों में अरवा चावल दिया जा रहा है।
सिलीगुड़ी के 90 प्रतिशत लोग अरवा चावल नहीं खाते है। इस लिये मैं आवेदन करता हुं कि सिलीगुड़ी महकमा के राशन की दुकानों को अरवा चावल की जगह उबले चावल दिये जाये। इस मांग को लेकर आज उक्त ज्ञापन सौंपा गया है।