राजगंज, 01 जुलाई (नि.सं.)। ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के मौके पर राजगंज पुलिस की ओर से डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। आज डॉ बिधान चंद्र राय का जन्म और मृत्यु दिवस है। इसलिए 1 जुलाई को भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आज डॉ बिधान चंद्र राय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही राजगंज थाने के आईसी पंकज सरकार व अन्य पुलिस अधिकारियों ने राजगंज ग्रामीण अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों फूलों के गुलदस्ते और मिठाई देकर संबर्द्धना दी।