राजाभातखावा रेलवे स्टेशन पर कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन

कालचीनी,9 नवंबर (नि.सं.)। राजाभातखावा रेलवे स्टेशन पर यात्री और पर्यटक ट्रेन के कमरे में बैठकर रेस्तरां के वातावरण और भोजन दोनों का आनंद ले सकते हैं। लेकिन उसके लिए टिकट खरीदने या ट्रेन यात्रा करने की जरूरत नहीं है।


जी हां, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने ऐसी ही एक अनोखी पहल की है। पहली नजर में बाहर से देखने पर यह किसी लग्जरी ट्रेन रूम जैसा लगता है। लेकिन जब आप अंदर घुसेंगे तो समझ जाएंगे कि यह असल में एक रेस्टोरेंट है। वहां आपको तरह-तरह के व्यंजन मिलेंगे। वेज से लेकर नॉनवेज तक सबकुछ उपलब्ध है। यह कोच रेस्टोरेंट पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा एनजेपी स्टेशन पर पहले ही शुरू हो चुका है।

इस बार कोच रेस्टोरेंट कालचीनी ब्लॉक के राजाभातखावा में शुरू हुआ है। आज रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ। इस दौरान डीआरएम अमरजीत गौतम समेत अन्य लोग मौजूद थे। डीआरएम अमरजीत गौतम ने कहा कि राजाभातखावा से जयंती और बक्सा जाया जा सकता है। कालचीनी व अलीपुरद्वार भी सामने है। पर्यटकों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए राजाभातखावा में इस कोच रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişcasibom girişdeneme bonusuCASİBOM GÜNCEL