राजगंज, 9 अप्रैल (नि.सं.)। राजगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुपेन राय के समर्थन में दिलीप घोष ने एक रोड शो किया। आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने राजगंज विधानसभा अंतर्गत राजगंज कॉलेज से कालीनगर मोड़ तक करीब तीन किलोमीटर का रोड शो किया।
इसके बाद उन्होंने राजगंज के कालीनगर में एक पथसभा भी की। इस रोड शो में बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए। दिलीप घोष ने पथसभा में कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल के भविष्य के लिए और हमारे बेटे व बेटियों के भविष्य के लिए यह वोट परिवर्तन का एक वोट है।
इसलिए हमे तृणमूल कांग्रेस को हरा कर भाजपा सरकार को लाना होगा। पिछली बार हमारा नारा ‘चुपचाप पद्मे छाप था एबार खोलाखुली पद्मे छाप’ है। इसलिए पहले मतदान उसके बाद जलपान। उन्होंने कहा कि राजगंज के उम्मीदवार सुपेन राय को जीताने के बाद उन्हें कोलकाता भेजा जायेगा।