राजगंज,14 दिसंबर(नि.सं.)। हाथी के हमले से प्राथमिक विद्यालय की रसोई घर क्षतिग्रस्त हो गया। यह घटना राजगंज के मंतादारी ग्राम पंचायत अंतर्गत शिमुलगुड़ी सीएस प्राथमिक विद्यालय की है। बुधवार रात को हाथी ने रसोई घर की खिड़कियां व दरवाजे तोड़ कर सामानों को नष्ट कर दिया। बताया गया है कि स्कूल आने के बाद शिक्षकों को इसके बारे में पता चला।
स्कूल प्रबंधन के अनुसार इससे पहले भी हाथियों ने स्कूल पर हमला किया था। हाथी न सिर्फ रात में बल्कि दिन में भी इलाके में आते हैं। स्कूल के टीआइसी निर्मलकांति सरकार ने कहा कि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गयी है। हाथियों के डर से मिड-डे मिल के खाद्य सामग्री को स्टोररूम में नहीं रखा जाता है। चहारदीवारी नहीं होने से शिक्षक व छात्र आतंक में रहते है। उन्होंने स्कूल की चारदीवारी की मांग की है।