राजगंज, 6 मार्च (नि.सं.)। राजगंज में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार रात को राजगंज ब्लॉक अंतर्गत शिकारपुर ग्राम पंचायत के भांडागुड़ी इलाके में घटी है। इस घटना से इलाके में मातम छा गया है। मृतकों के नाम अजीत राय (28)उद्धव राय (18) है। ये दोेनों पानकौरी ग्राम पंचायत अंतर्गत बनियापाड़ा इलाके के निवासी थे।
परिवार और स्थानीय सूत्रों के अनुसार कल रात लगभग 8 बजे दो दोस्त गाजोलडोबा इलाके से काम कर बाइक से घर लौट रहे थे।तभी शिकारपुर ग्राम पंचायत के भांडागुड़ी इलाके में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी। जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।
इसके बाद दोनों को गंभीर हालत में बरामद कर राजगंज ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।